STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Romance

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Romance

कोई अंजाना सा

कोई अंजाना सा

1 min
254

ख्यालों के शहर में कब कोई अंजाना सा टकरा जाता है

चोरी चोरी चुपके कब कोई अपना सा हो जाता है

ख्वाबों का बुना सपना लगता जैसे सच हो जाता है

आंँखो के दरमियां जैसे एक नशा सा छा जाता है

हर अक्श हर आफताब में जैसे वह अपना बना नजर आ जाता है।


हर पल हर शमा तो अब जैसे रंगीन नजर आ जाता है

अब उसका छोटा सा परेशान होना भी हमे तकलीफ दे जाता है।

अब हर सुबह की शुरुआत उसकी ख्यालों से होती है

जब वो ना आए दफ्तर में तो दिन जैसे अब बदतर सा लगता है।


अब उसके बेगैर ये दिन ये दोपहर ना शाम अच्छा लगता है।

साजन का हर बात अब सच्चा लगता है।

तुम्हारे बिन साजन अब कुछ ना अच्छा लगता है

उसका पास होना अब अच्छा लगता है

उसका छूना भी एक अजीब सा चुभन होता है।


अब तो बिंदिया लगा लेती हूंँ

काजल फैल जाए तो रुक रुक के साफ करती हूंँ

अब आईना ना जाने कितनी दंफा देखा करती हूंँ

उसकी मनपसंद और नापसंद का ख्याल मैं रखती हूंँ

प्यार कोई खेल नहीं इस दिल पे मेरा कोई जोर नहीं

प्यार कोई खेल नहीं अब तेरे बिन जी लगता नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance