कम्फर्ट जोन
कम्फर्ट जोन


वो जो मचाते हैं शोर भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं,
हार को हराने के लिए, यारो,
खुद़ को मेहनत से जोड़ना होगा,
और अगर तोड़ना हो रिकॉर्ड,
तो कम्फर्ट जोऩ को छोड़ना होगा।