कलाकार
कलाकार
ऊँचे दर्जे के कलाकार हुआ करते हैं
जो सियासत के सलाहकार हुआ करते हैं
बाँटते ज्ञान हैं गुरबत पे महामारी पे
और खुद झूठ का मिनार हुआ करते हैं
रोज़ देते हैं तसल्ली के ये झूठे भाषण
खुद किसी ज़ुल्म का किरदार हुआ करते हैं
ज़ेबे तन साफ़ लिबासो में सुना हैं आफ़रीन
अव्वल दर्जे के ये मक्कार हुआ करते हैं।।