STORYMIRROR

Archana Tiwary

Inspirational Others

3  

Archana Tiwary

Inspirational Others

कलाकार

कलाकार

1 min
173

मैं एक कलाकार हूँ

अपने सपनों में रंग भर

कैनवस पर बिखेर देती हूँ......

ये चित्र कुछ बोलते हैं

समझ पाता वो

जो गोतें लगाता है.......


हाँ मैं एक कलाकार हूँ

ढूंढ रही हूँ

वो चित्र झंकझोर दे जो

मन में बजते वीणा के तार......

बना दे मन के बून्द को

अथाह समुद्र सा......


डूब कर उनमें

खो जाऊँ सीपियों में

पड़ी बून्द सी

पल में मोती बनने को

आतुर जो हर पल......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational