STORYMIRROR

Badal Singh Kalamgar

Action Inspirational

4  

Badal Singh Kalamgar

Action Inspirational

कल कितने मुश्किल थे

कल कितने मुश्किल थे

1 min
338

कल कितने मुश्किल थे आसान हुए

जिंदा हुए और श्मशान हुए

कई सुल्तानो के बारे में जाना होगा

इतिहास कुछ तो खंगाला होगा


कई देशों पर जंग जितने वाला सिकंदर

खाली हाथ श्मशान गया पढ़ा होगा

यकीं मानो मौत का खौफ़ आयेगा ये सच है

पर ना मालुम कौन बहाना होगा


कुछ रंजिश में बंदिश में कुछ खौफ़ से मारे जायेंगे

कुछ दुर्घटनाएं कुछ विषैले जीवों

और कुछ प्राकृतिक आपदाओं मे दफनाये जायेंगे

किसी को दिल का दौरा और मौन रह जायेगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action