किताब
किताब
किताबें हैं मेरे सच्चे दोस्त
जो देती हैं मुझे ज्ञान का उपहार
किताबें हैं मेरे शान्ति के स्रोत
जो देती हैं मुझे विश्वास का सहारा
किताबें हैं मेरे रोमांचक साथी
जो लेती हैं मुझे अनोखे सफर पर
किताबें हैं मेरे अद्भुत गुरु
जो सिखाती हैं मुझे जीवन का रहस्य
किताबें हैं मेरे अनमोल खजाने
जो बढ़ाती हैं मेरी सोच की ऊंचाई
किताबें हैं मेरे अमर साथी
जो रहती हैं मेरे साथ हर पल।
