हसीन सपने
हसीन सपने
हां देखें हैं मैने भी कुछ हसीन सपने
होंगे एक दिन पूरे ज़रूर मेरे हसीन सपने।
जिस दिन मेरे देश में कोई भुखा ना रहेगा
उस दिन होंगे मेरे पूरे सारे हसीन सपने।
जिस दिन कोई नंगा ना सड़क पर सोएगा
उस दिन होंगे पूरे मेरे सारे हसीन सपने।
जिस दिन लुटेरों , वहशियों कि होगा खात्मा
उस दिन होंगे पूरे मेरे सारे हसीन सपने।
जिस दिन कोई मासूम भूख से नहीं मरेगा
उस दिन होंगे पूरे मेरे सारे हसीन सपने।
जिस दिन जात-धर्म के नाम नहीं होगा दंगा
उस दिन होंगे पूरे मेरे सारे हसीन सपने।
जब अजन्मी बेटी को ना मारेगा कोख में कोई
उस दिन पूरे होंगे सारे *प्रेम * के हसीन सपने।
