किसने कहा?
किसने कहा?
हर राह पर साथ मिलेगा किसने कहा?
कभी कभार अकेले चलकर भी देखो
हर कोई तुम्हारी बात सुनेगा किसने कहा?
कभी कभार दूसरों की बात भी सुनकर देखो
हर खुशी तुम्हारी हो किसने कहा?
कभी कभार दूसरों की खुशी भी मनाकर देखो
हर मकाम तुम्हारा होगा किसने कहा?
कभी कभार मंजिल को बदलकर भी देखो
हर जित तुम्हारी हो किसने कहा?
कभी कभार अपनो के लिए हारकर भी देखो।