ख्यालो में रहने लगे है
ख्यालो में रहने लगे है
बिना मिले
बिना देखें
कभी कोई
अपने दिल में
जगह बना सकता है
दिल तो क्या
दिमाग मे भी
रहने लगे हैं
जब कोई
दिल और
दिमाग में इस
कदर छा जाता
कि हर वक़्त उसी
का ख्याल रहता है
ऊब तक उससे
बात न हो
मन में अजीब
सा बैचैनी रहती है
जब कोई ख्यालों
में रहने लगता है।
