मल्लिका ए ख्वाब
मल्लिका ए ख्वाब
न छूपाओ चहेरा तुम मुझसे,
दिलमें झांखकर देखलो मुझसे,
प्यार करता हूं मै दिलसे तुमको,
तुम मेरे ख्वाबों की मल्लिका हो।
न रहो हरपल दूर तुम मुझसे,
आ कर नजर मिलालो मुझसे,
प्यार की देवी मानता हूं तुमको,
तुम मेरे ख्वाबों की मल्लिका हो।
न करो इतनी नफ़रत तुम मुझसे,
न करो हंगामा हरपल तुम मुझसे,
प्यार का फ़रिश्ता मानलो मुझको,
तुम मेरे ख्वाबों की मल्लिका हो।
न घूमाओ चहेरा देखकर मुझसे,
मेरे प्यार को समझो तुम दिलसे,
दिल के दरवाजे खूल्ले है "मुरली",
तुम मेरे ख्वाबों की मल्लिका हो।

