STORYMIRROR

Indraj Aamath

Abstract Comedy Inspirational

4  

Indraj Aamath

Abstract Comedy Inspirational

खुशी

खुशी

1 min
333


कभी कभी मैं सोचता हूं

की खुशी क्या है

कहा मिलती है

कैसे मिलती है

अच्छे अंक लाए

खुशी मिली ?


अच्छी नौकरी मिली

खुशी मिली ?

पैसा शोहरत मिली

खुशी मिली ?


अंकों के लिए दिन रात

मेहनत करता रहा

नौकरी मिली

घंटो ऑफिस में 

समय व्यतीत

काम काम काम !


सब मिल तो गया

फिर परेशान क्यों

रात को नींद नहीं

बॉस से डांट का डर

वही ऑफिस

वही रोज का ढर्रा काम


सुबह उठा तो ऑफिस

शाम आ

या तो थकावट

फिर वैसे ही सो जाना

फिर से मॉर्निंग में 

धीरे से उठ जाना

सच में चेहरे से

मुस्कान गायब रहने लगी

अब फिर से वही प्रश्न

क्या खुशी मिली ?


समाज की खुशी में

खुद की तलाशना

अच्छे बुरे के फेर में

सब कुछ बरबाद किया।

समझ में आ रहा था

कृत्रिम खुशी का चक्र


समाज के बंधन से

बंधा खुशी का हर पल

जाने क्यों लगने लगा

भूल गया खुद का चेहरा

उचित अनुचित के फेर में

जंजीरों से जकड़े 

इन रिवाजों में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract