स्वागत नए साल का
स्वागत नए साल का
नए साल में नए जोश से,
उत्सव हम मनाएंगे।
घर की दीवारों से,
पुराने कैलेंडर हटाएंगे।
दीवार सजेंगे नए कैलेंडर से,
नए नियम हम अपनाएंगे।
नए साल की पार्टी को,
सावधानी से हम मनाएंगे।
चेहरे पर मास्क लगाकर के,
फोटो खूब खिंचवाएंगे।
सुरक्षा का संदेश देकर,
लोगों को सतर्क करेंगे।
बिना मास्क के जो आएगा,
उसको हम टोकेंगे,
इस भयानक बीमारी को,
आगे बढ़ने से रोकेंगे।
नए साल का नई तरह से
स्वागत हम करेंगे,
अलविदा 2020 अब
2021 का अभिनंदन हम करेंगे।
उम्मीद करेंगे 2021 से
खुशियां वापस दे जाए,
कोरोना का कहर हटे स्व
तंत्र जीवन हम जी पाए।
