STORYMIRROR

sargam Bhatt

Abstract

3  

sargam Bhatt

Abstract

स्वागत नए साल का

स्वागत नए साल का

1 min
183

नए साल में नए जोश से,

उत्सव हम मनाएंगे।

घर की दीवारों से,

पुराने कैलेंडर हटाएंगे।

दीवार सजेंगे नए कैलेंडर से,

नए नियम हम अपनाएंगे।

नए साल की पार्टी को,

सावधानी से हम मनाएंगे।

चेहरे पर मास्क लगाकर के,

फोटो खूब खिंचवाएंगे।

सुरक्षा का संदेश देकर,

लोगों को सतर्क करेंगे।

बिना मास्क के जो आएगा,

उसको हम टोकेंगे,

इस भयानक बीमारी को, 

आगे बढ़ने से रोकेंगे।

नए साल का नई तरह से

स्वागत हम करेंगे,

अलविदा 2020 अब

2021 का अभिनंदन हम करेंगे।

उम्मीद करेंगे 2021 से

खुशियां वापस दे जाए,

कोरोना का कहर हटे स्व

तंत्र जीवन हम जी पाए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract