STORYMIRROR

Sushma Tiwari

Abstract

3  

Sushma Tiwari

Abstract

खुद की रोशनी

खुद की रोशनी

1 min
228

आज फिर वही स्वप्न देखा

पिंजरे में बंद मैं उन्मुक्त होने को

पंख घायल करती

बेड़ियाँ तोड़ उड़ने की कोशिश

फ़िर अचानक नींद खुल जाती है

मेरा चांद का टुकड़ा चाय ला दो


शहद घुली आवाज़ आती है

हाँ मैं उनकी चांद हूं

वो मेरे लिए पृथ्वी है

बाँध रखा है अपने प्रेम के बंधन में

मैं उनकी बस परिक्रमा करती हूं


कितनी दुविधा है मन में

सामने सूर्य होके भी मैं उससे दूर हूं

अपनी चमक के लिए

दूसरों पर आश्रित मजबूर हूं

कुछ सपने अपनी डायरी में

हमेशा से कैद कर रखे हैं


काश तुम उसे पढ़ लेते

और चांद होने से मुक्त कर देते

बनना चाहूँ एक उन्मुक्त तारा

अपनी हो जिसमे चमक


क्या हो जो अगर एक दिन

मेरे सपनों को पंख लग सके 

रंग बिरंगी तितली बन कर

उन्मुक्त गगन मे उड़ सके


अपने ख्यालों से निकल

प्याले में चाय सजाती हूं

चलती हूं मैं चांद हूं

सिर्फ रात में ही जगमगाती हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract