STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Inspirational

3  

Gopal Agrawal

Inspirational

सिगरेट का धुआं

सिगरेट का धुआं

1 min
251

सिगरेट पीकर धुआँ उड़ाने वालों ,

कभी सोचा है,

देश में प्रदूषण फैलता जा रहा है,

लोगों को सांस लेने में भी,

परेशानी आ रही है,

दम घुटने से लोगों की जान जा रही है,

और एक आप लोग हो,

जिनके समझ में कोई बात नहीं आ रही है,

अरे, इतना समझाने के बाद भी,

तुम लोग खुले आम धूम्रपान कर रहे हो,

स्वच्छ वातावरण में जहर उगल रहे हो,

परिवार के साथ भी धोखा कर रहे हो,

खुद तो जहर पी रहे हो,

दूसरों को भी परोस रहे हो,

आखिर ऐसा कब तक चलाते रहोगे,

समझाने के बाद भी सब को सताते रहोगे,

उठो आज से ही परिवार व समाज के लिए,

सच्चे मन से प्रण करो,

स्मोकिंग की बुरी आदत को

पूरी तरह से बंद करो,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational