STORYMIRROR

Shivanand Chaubey

Romance

4  

Shivanand Chaubey

Romance

खता

खता

1 min
207

कोई प्रेमी जो प्रेयसी से लगाये दिल खता क्या है

जो आपस में मोहब्बत हो मिलाए दिल खता क्या है

दिलों में ख्वाब को लेकर है जीते क्यूँ मोहब्बत में

हो आपस में बया मिलकर मोहब्बत तो खता क्या है।


मुसाफिर हम मोहब्बत में कभी इस दर कभी उस दर

सजाए आज जो महफिल तेरे दर पे खता क्या है

मिलन होगी जमीं की आसमा से वक्त है बाकी

जो हम बेवक्त मिल जाये ज़माने में खता क्या है।


तुम्हारी महफिले बागों में ही खिलती है ये कलियाँ

हमारे मन के बागों जो खिल जाये खता क्या है

तुम्हारे महफिल दर पे जमाना सर करे सजदा

जो सर अपना न सजदा हो मोहब्बत में खता क्या है।


कमलिनी से भ्रमर का प्यार तो इकरारे हसरत है

ये चातक प्यार में स्वाति को जो खता क्या है

चलाकर वाण नयनो का गिराया फिर परिन्दा है

मोहब्बत की ये किस्मत में बचा जिन्दा खता क्या है।


मोहब्बत में स्वयं इकरार और इन्कार करती है

करें हम प्यार और इजहार जो दिल से खता क्या है

स्वयं करती हो तुम रुसवा हो कहती मुझसे नफरत है

मोहब्बत का जो हसरत ले के आये दिल खता क्या है।


हो करती जो तुम नफरत तो रहो करती यूं ही प्रियवर

जो नफरत को मोहब्बत में बदल डाले खता क्या है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance