STORYMIRROR

Pawan kumar Vaishnav

Tragedy

3  

Pawan kumar Vaishnav

Tragedy

खराब तस्वीर

खराब तस्वीर

1 min
64

इस समय का कैमरा तस्वीरें बड़ी खराब खींच रहा है।

एक अच्छी तस्वीर में कोई भी बच्चा 

अपनी माँ की छाती से चिपका हुआ होता है

लेकिन इस बार खींची जाने वाली 

प्रायः हर तस्वीर में अपनी माँ से दूर

हर बच्चा रोता हुआ नजर आ रहा है।


मैंने सोचा यह किसी फ़िल्म का कोई दृश्य होगा!

पर यह दृश्य नहीं था यह आँखों का वहम भी नहीं था। 

यह इस समय की सबसे खराब तस्वीर थी।

काश यह किसी फ़िल्म का दृश्य होता

पर मुझे याद आया इस समय तो

कोई फ़िल्म बनने से रही!


इस तस्वीर में एक बच्चा जो अपनी माँ से दूर है

यह दूरी इस समय की सबसे लम्बी दूरी है

जो अभी तक तय की गई दूरियों में से सबसे लम्बी है।

दरअसल इस दूरी के एक सिरे पर ममता है

और एक सिरे पर मृत्यु है और बीच में बच्चा है।

अब तो देखना यह है कि बच्चा किस तरफ खिसकता है!

और बच्चे का धीरे-धीरे खिसकना इस पृथ्वी को

थोड़ा-थोडा खिसका रहा है अपनी धुरी से।


मैं सच कह रहा हूँ अगर यह बच्चा

अपनी माँ की गोद में नहीं आया तो देखना

यह पृथ्वी एक-एक कर हम सबको अपनी गोद से उतार देगी!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy