खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे।
खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे।
मेरा एक दोस्त बहुत ही शानदार गायक था,
वो न बहुत मधुर आवाज़ में गाया करता था।
हम सब एक छोटेमोटे कस्बे में रहा करते थे,
सारे कस्बे में सबसे शानदार कवि गायक था।
एक बार संगीत जिला प्रतियोगिता में गया था,
उस पर तो अभिमान का भूत जो चढ़ गया था।
वहाँ एक से बढ़कर एक प्रतियोगी शामिल हुए,
प्रतियोगिता में मेरा दोस्त प्रथम नहीं आ पाया।
आयोजकों से बिना किसी बात के लड़ने लगा,
सबने ये कहा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचती।
