STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Romance

4  

AVINASH KUMAR

Romance

कहीं देखा हैं तुमने उसे

कहीं देखा हैं तुमने उसे

1 min
414

कहीं देखा है तुमने उसे 

जो मुझे सताया करती थी 


जब भी उदास होता था मैं 

मुझे हँसाया करता थी 


एक प्यार भरा रिश्ता है मेरा 

जो मुझे हरपल याद आता हैं 


खो गई वक्त के भँवर में कहीं 

जो हर पल मेरे साथ होती थी


आज एक अजनबी की तरह लगती ये दुनियॉ 

जो छोटी से छोटी बातो से मुझे अच्छी लगा करती थी


कहीं मिले वो किसी मोड़ पर 

तो उसे मेरा संदेशा देना 


कोई हैं जो आज भी उसका इंतजार कर रहा है 

जिसे वो मेरा सच्चा साथी बोला करता थी.


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Romance