ख़्वाब बुनती बातें
ख़्वाब बुनती बातें
पागल मन की पागल बातें
किसे कहे ये सारी बातें
मेरी बातें तेरी बातें
दोनो की है सारी बातें
किस्से कितने बातें कितनी
पहली मेरी दूसरी तेरी
समंदर सी गहरी बातें
नदियाँ सी बहती बातें
अनकही बातें अनसुनी बातें
काश की बातें आकाश सी बातें
ख़्वाब बुन कर जादू करती है बातें
मुस्कुरा कर दुनिया जीतती है बातें
