कहानी हमारी
कहानी हमारी


ज़िन्दगी के कुछ पल बदलना चाहता हूँ
काश ! रोक लिया होता तुम्हे
तो हालत कुछ और होते
मुहब्बत तुम्हारे सपनो के आगे बहुत छोटी थी
इसलिए तुम्हे जाने दिया
तुम्हे मुझे गलत समझने का कारण दिया
जब आपने सपनो को पा लोगी
लौट कर देखोगी तो मुझे ना पाओगी
मैंने भी मिडिल क्लास लोगों की तरह अपना घर सज़ा लिया है!