STORYMIRROR

कहाँ है खुशी

कहाँ है खुशी

1 min
14.7K


जो मिली वह खुशी नहीं थी

जो बाँटी वह खुशी निकली !

खोजा तो कहीं मिली नहीं थी

वो जो दुआओं में खुशी निकली !


जब तना रहा तो मिली नहीं थी

जो नभा थोड़ा तो खुशी निकली !

खुद में खुद को मिली नहीं थी

जो मिला सबसे तो खुशी निकली !


पक्के मकानों में खुशी नहीं थी

जो बनाया घर तो खुशी निकली !

बस एक दिल में खुशी नहीं थी

जब मिले दिल तो खुशी निकली !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama