STORYMIRROR

Antariksha Saha

Drama

3  

Antariksha Saha

Drama

खामोश भीड़ थी

खामोश भीड़ थी

1 min
263

खामोश भीड़ थी

मैं बुत सा खड़ा देख रहा था

किसी माँ का लाल पिट रहा था।


मुझे क्या उसका मज़हब


जरूर इस्लाम है

होते ही वो लोग

अविशवास के पात्र

इतना लिख के छोड़ देता

तो देश भक्त कहलाता।


पर मैं आगे भी लिखूंगा

दोष उसका यह था

कि वो बीफ खा रहा था

कुछ देर बाद भीड़ को लगा

नाम पूछना जरूरी है

बंदा केरल का हिन्दु था।


बात यह गलत है

केरल या नार्थ ईस्ट का हिंदु

कैसे बीफ खा सकता है

यह भीड़ के आकाओं को

समझ ना आया।


आता भी कैसे

स्कूल के आस पास

इनका आना जाना शायद नहीं था

नहीं तो कौन सा मज़हबी

किताब सिखाता है

क्या खाना है।


यह वाक़्या काल्पनिक है

पर कल नवरात्री दुर्गा पूजा के दौरान

अगर चिकन मटन पे बैन लग गया

तो मेरा खून खौलेगा की नहीं देखना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama