STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Romance

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Romance

"कभी नहीं साथ छोड़ेंगे "

"कभी नहीं साथ छोड़ेंगे "

1 min
10


करेंगे प्यार ही सब दिन,

         नहीं हम दिल को तोड़ेंगे !

रहेंगे साथ ही मिलकर ,

         कभी नहीं साथ छोड़ेंगे !

करेंगे प्यार ही सब दिन,

         नहीं हम दिल को तोड़ेंगे !

रहेंगे साथ ही मिलकर ,

         कभी नहीं साथ छोड़ेंगे !!


कभी रूठोगी जो मुझसे ,

         तुम्हें हँसकर मनाएंगे !

कभी भी भूल के तुमको ,

        नहीं बिलकुल सताएंगे !!

करेंगे प्यार ही सब दिन,

         नहीं हम दिल को तोड़ेंगे !

रहेंगे साथ ही मिलकर ,

         कभी नहीं साथ छोड़ेंगे !!



चलेंगे मिल के हम दोनों,

        सहारा बन के रहना है !

डगर में लड़खड़ाए तो ,

        सफर में साथ रहना है !!

करेंगे प्यार ही सब दिन ,

         नहीं हम दिल को तोड़ेंगे !

रहेंगे साथ ही मिलकर,

         कभी नहीं साथ छोड़ेंगे !!



मिलेंगी मंज़िलें हमको ,

        तुम्हारे साथ चलने से !

संभालोगी सदा ही तुम,

        कहीं भी मेरे गिरने से !!

करेंगे प्यार ही सब दिन,

         नहीं हम दिल को तोड़ेंगे !

रहेंगे साथ ही मिलकर ,

         कभी नहीं साथ छोड़ेंगे !!



मेरी  चाहत है जीवन में ,

        तुम्हारा साथ ना छूटे !

जनम के बंधनों के डोर ,

        कभी सपनों में ना टूटे !!

करेंगे प्यार ही सब दिन ,

         नहीं हम दिल को तोड़ेंगे !

रहेंगे साथ ही मिलकर ,

         कभी नहीं साथ छोड़ेंगे !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance