कब तक बचेगा ये दिल
कब तक बचेगा ये दिल
ये दिल बेचारा बेचारा है ये दिल
नही बचा सकते हम इसको किसी से,
प्यार कोई पूछ कर तो करता नही,
जब होना होता है हो ही जाता है,
लाख कोशिश कर लो लाख पहरे लगा लो,
जिसको बसना होता है दिल मे बस ही जाता है,
नही बचा सकते हम इसको किसीसे,
जिसपे आना होता है आ ही जता है,
नादान है ये दिल नही सुनता ये किसीकी,
ये दिल बेचारा बेचारा है ये दिल
नही मानता ये दिल बेचारा
लड़ जाता है ये खुद से ही दिमाग पर हावी होकर
दिल वाले ये दिलवाले नही सुनते कभी किसी की
ये दिल बेचारा बेचारा है ये दिल ।

