कौन हो तुम?
कौन हो तुम?


कौन हो तुम ?
कोई ख़्वाब हो या हकीक़त
मेरे अनसुलझे से सवालों के,
क्या तुम हो कोई जवाब
साँसों में जो बसती हैं
क्या वो खुशबू हो तुम
मुझ में गुनगुनाते हो या
निशब्द हो तुम
कौन हो तुम ?
कौन हो तुम ?
कोई ख़्वाब हो या हकीक़त
मेरे अनसुलझे से सवालों के,
क्या तुम हो कोई जवाब
साँसों में जो बसती हैं
क्या वो खुशबू हो तुम
मुझ में गुनगुनाते हो या
निशब्द हो तुम
कौन हो तुम ?