कैसे करें समीक्षा
कैसे करें समीक्षा
आज का पूरा दिन इसी मूल्यांकन के
कशमकश में जाने कैसे निकल गया ,
रद्द हो गई अब तो बारहवीं की परीक्षा ,
अब सवाल खड़ा परिणाम की कैसे करें समीक्षा ,
परीक्षा टल गई बच्चों को जैसे खुशियाँ मिल गई ,
क्या दसवीं और ग्यारहवीं का परिणाम खंगाला जाए ,
परिणाम निकालने का क्या समाधान निकाला जाए ,
रद्द हो गई परीक्षा अब कैसे करें परिणाम समीक्षा ,
बारहवीं की परीक्षा पर ही टिका था इनका भविष्य ,
खुश होकर भी क्यों बैचेन हो रहे आज हमारे शिष्य ,
आगे बढ़ने के लिए जिन्होनें सपने बहुत ही संजोये हैं,
कैसे होगा मूल्यांकन अभिभावक और बच्चे सोच रहे हैं,
रद्द हो गई परीक्षा अब कैसे करें परिणाम समीक्षा ,
सभी ने अपनी अलग –अलग ही सही पर दी है अपनी राय,
कोई कहता नवी का कोई कहता ग्यारहवीं से हो मूल्यांकन,
बारहवीं का भविष्य कैसे बढ़ेगा आगे कोई तो हल निकले ,
आज पूरा दिन इसी मूल्यांकन के कसमकस में निकल गया ,
रद्द हो गई अब तो बारहवीं की परीक्षा कैसे की जाए समीक्षा ।
