काश! तुम पहले मिले होते
काश! तुम पहले मिले होते
काश! तुम पहले मिले होते
कुछ बात तुम किये होते,
कुछ बात हम किये होते,
यूँ एक मुलाकात से
जुदाई का कहर,
फिर मलाल न तुम किये होते,
न हम किये होते।
कुछ दिन यूँ हम मोहब्बत का
सिलसिला बनाये होते,
कुछ लफ्ज़ तुम्हारे,
कुछ हमारे होते।
यूँ इस तरह बातों में
गुजर जाते शामों शहर,
कुछ तुम बोले होते,
कुछ हम बोले होत।
एक तोहफा है ये प्यार
खुदा का भी
किसे मिले किसे न मिले।
थोड़ी जिक्र तुम किये होते
थोड़ी जिक्र हम किये होते,
काश! तुम पहले मिले होते
कुछ बात हम किये होते
कुछ तुम किये होते।

