STORYMIRROR

Manju Yadav

Inspirational

4  

Manju Yadav

Inspirational

कुछ बिखरे अल्फाज़

कुछ बिखरे अल्फाज़

1 min
267

तेरे और मेरे कहानी के

कुछ अल्फ़ाज़ अछूते है।

न सुना जाता है

न सुनाया जाता है, 

न तुम बदले हो

न हम बदले है, 

इत्तफाक से लगता है

दुनिया बदल गयी है, 

न अन्जान तू है

न अन्जान मैं हूँ

फिर ऐसा क्यों लगता है

मेरी राहे बदल गयी है।

गुस्ताखियाँ जो हुई 

उनकी सजा दे दो हमें

यूँ इस तरह तेरा बदलना

अब अच्छा नहीं लगता।

मशहूर तू है

तो छिपे हम भी नहीं है

बस पहले जैसे न रहे

थोड़ी आदत बदल गयी है।

जिंदगी हंसायें।

जिंदगी रूलाये

जैसे भी हो जिंदगी

ये जिंदगी है

जैसे तैसे 

कटती जरूर है।

न हम अमर है

न दौलत अमर है

मिट सभी जाता है

फिर ए गुरूर क्यों है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational