STORYMIRROR

Manju Yadav

Inspirational

4  

Manju Yadav

Inspirational

यह जरूरी तो नहीं

यह जरूरी तो नहीं

2 mins
404

मुद्दतों से पाले थे ख्वाहिशें जो हम 

किस्तों किस्तों में बट रहे हैं जो हम 

अब यह दिखाए सही तो नहीं,

 छुपाए हैं जो गम के सागर

 बहाये है जो खुशी के आंसू

 यह झूठ है सब दिखा दे तो

 यह गवारा तो नहीं,

 उलझे है कई मुद्दतों से हम

सुलझाने के लिए कोई राह दिखाए 

यह जरूरी तो नहीं,

 रफ्ता रफ्ता चल रही है जिंदगी 

दौर ये जिंदगी भी

हम आहिस्ता ठहर जाए 

यह जरूरी तो नहीं,

कई बार टूट कर हम भी जुड़े हुए हैं

 बिखरकर कर भी कैसे हम बने हुए हैं 

कई बार हार कर हम मर कर हम जिंदा हुए हैं 

हर किसी से जताये है हम

 यह जरूरी तो नहीं,

ये लिखकर तो हम मन हल्का करते हैं 

और रोज हर किसी को बताए

ये जरूरी तो नहीं, यह जरूरी तो नहीं 


मुद्दतों से पाले थे ख्वाहिशें जो हम 

किस्तों किस्तों में बट रहे हैं जो हम 

अब यह दिखाए सही तो नहीं,

 छुपाए हैं जो गम के सागर

 बहाये है जो खुशी के आंसू

 यह झूठ है सब दिखा दे तो

 यह गवारा तो नहीं,

 उलझे है कई मुद्दतों से हम

सुलझाने के लिए कोई राह दिखाए 

यह जरूरी तो नहीं,

 रफ्ता रफ्ता चल रही है जिंदगी 

दौर ये जिंदगी भी

हम आहिस्ता ठहर जाए 

यह जरूरी तो नहीं,

कई बार टूट कर हम भी जुड़े हुए हैं

 बिखरकर कर भी कैसे हम बने हुए हैं 

कई बार हार कर हम मर कर हम जिंदा हुए हैं 

हर किसी से जताये है हम

 यह जरूरी तो नहीं,

ये लिखकर तो हम मन हल्का करते हैं 

और रोज हर किसी को बताए

ये जरूरी तो नहीं ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational