"काश तुम होते"
"काश तुम होते"
पता है तुम्हें,
कभी कभी सोचती हूँ ,
काश तुम होते,
ये जो कंधे पे इतनी जिम्मेदारीयाँ हैं न,
जब अकेली पड़ जाती मैं कभी,
और पीछे से आकर,
धीरे से मेरे कंधे पे हल्की सी थपकी देकर,
तुम कहते,
मैं हूँ न ......

