काफी प्यारा है
काफी प्यारा है
काफी प्यारा है
आज भी दिल के कोनों में जिन्दा है
तेरे संग बिताया हर वो लम्हा आज भी याद आता है
जब भी आँखें मूँद तुझे याद करता हूँ ,
वो एहसास फिर से जाग जाया करता है।
आज भी वो एहसास ,
मेरे चेहरे में मुस्कुराहट लाया करता है।।