कामयाबी""""""""""""
कामयाबी""""""""""""
तलाश.!!!!
कामयाबी की
हर किसी को रहती है।
पानी चाहे कम ही हो,
नदी उल्टी नहीं बहती है।
मंजिल मिले या ना मिले,
कोशिश जारी रहती है।
नख से शिखर तक
हो जुनून जिसमें।
हुनर ठूंस-ठूंस हो भरा जिसमें।
बाधाएं भाग जाती हों
जिन्हें देखकर।
रास्ते सिकुड़ जाते हों
जिन्हें महसूस कर।
मंजिल धीरे-धीरे पास उसके,
आ ही जाती है।
तलाश.!!!!
कामयाबी की अक्सर
हर किसी को रहती है।