STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Action Inspirational

3  

Sumit. Malhotra

Action Inspirational

कामयाबी और मेहनत

कामयाबी और मेहनत

1 min
35

थकना मत कभी, बस हमेशा बढ़ते रहना,

मेहनत खूब करना, मत हिम्मत हारना।

कल-कल बहता मेहनत रूपी झरना,

वैसे ही बूंद-बूंद सफलता की सीढ़ी चढ़ना।


पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे नवाब,

तभी तो होंगे जीवन में कामयाब।


परम पिता परमेश्वर ने हमे बनाया एक समान,

नहीं रखा भेद कोई सबको माना अपनी संतान।

आगे बढ़ने की सदा कोशिश करना,

मत घबराना और ना ही डरना।


सबके जीवन में आता है नहीं सिर्फ अंधेरा,

हर रात के बाद आता है जरूर सवेरा।

हम सब की अलग-अलग हैं बोली,

फिर भी रहते बना कर हम सब टोली।


मत करो लड़ाई, समझो भाई,

ये ही तो मानवता का सच्चा संदेश।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action