काम
काम
अपना काम करें
आपका काम
ही आपको
नाम, मुक़ाम,
दौलत, शोहरत
के आसमान पर
पहुंचा देगा
आपको खुशियों
का जहान दे देगा
कोई भी काम
छोटा या बड़ा
नहीं होता है
छोटी बड़ी तो
सोच होती है
कोई भी आसान
नहीं होता है
मुश्किल होता है
पर सीखने का गुण जिसमे
होता है
वो इस दुनियाँ
से इतिहास लिखकर
जुदा होता है
