जरूरी है...
जरूरी है...
बाल बिगाड़ने का अर्थ कोई हुलिया बिगड़ना नहीं होता
कुछ तमाशा भी जरूरी है
तुम सुधरने की बाते करते हो यह भी कर लिया
कुछ बिगड़ना भी जरूरी है
तुम्हें तुम्हारी जिंदगी मुबारक हो जीना सीख जाओ
कुछ भूल जाना भी जरूरी है
जरूरी है सबकुछ समझना तो यह भी समझो
मेरा घर जाना भी जरूरी है
