STORYMIRROR

Sujata Khichi

Abstract

4  

Sujata Khichi

Abstract

जन्मदिन मुबारक

जन्मदिन मुबारक

1 min
413


अनमोल हो तुम, वरदान हो तुम,

ईश्वर का दिया हुआ आशीर्वाद हो तुम,

खुश रहो, मुस्कुराते रहो,आबाद रहो तुम,

जिंदगी में हमेशा यूं ही आगे बढ़ते रहो तुम।


जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे!

खुशियों से भर जाए तेरा दामन,

कभी न आए तुझ पर कोई गम,

तेरे सदके ये दुनिया सारी,

तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी।


सदा खुश रहना,

बस तुमसे है इतना ही कहना,

तुम हो हमारे परिवार का गहना,

मेरे बेटे सदा खुश रहना।


जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे !

आनंद से भरा रहे जीवन तुम्हारा,

हर सपना पूरा होता रहे तुम्हारा,

मेरे बेटे तुम्हारे होने से हम खुश हैं इतना

क्या कहें, बस दे सकते हैं

आशीर्वाद अपना ढेर सारा।

जन्मदिन मुबारक हो बेटे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract