महावीर जयंती
महावीर जयंती
हैं आज महावीर जयंती का दिन,
उत्साह और जोश से मनाएं हम सब ।
हैं जिनकी महिमा अध्यात्म से प्रखर ,
उन्होंने हमें समझाया दयालुता का रहस्य सार।
अहिंसा और सहानुभूति के गुणों को फैलाया,
उन्होंने सबको दिया एक नया संदेश।
उनके वचनों से ही हम सब ने सीखे समझौता,
संगठन और सहयोग की भावना ।
आपकी इनायत मैं कुछ लिख जाऊं
जो भी चित्र हो पूरे मन से बनाऊं
प्रभु महावीर से यों ही मिले सर्जन के मोती
बीज हूँ पर कल्पवृक्ष की छांह पा जाऊंगा
उनसे मिलता है मुझे हर दिन नया संदेश
जय जय महावीर स्वामी की,