STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

जन-कर्फ़्यू

जन-कर्फ़्यू

1 min
309

आज दोस्तों 22 तारीख का रविवार है

जन-कर्फ़्यू करेगा,कोरोना पर वार है।

हम सब घर पर रहें, कोरोना से न डरें

कोरोना का दोस्तों बचाव ही उपचार है।

जब न मिलेंगे हम किसी भी शख्स से,

कोरोना क्या ख़ाक हाथ मिलायेगा हमसे।

ये जन-कर्फ़्यू कोरोना को करेगा लाचार है।

जब कोई कड़ी ज़ंज़ीर से टूट जाती है

ज़ंज़ीर कितनी मजबूत हो लूट जाती है।

ये घर का आइसोलेशन करेगा बेड़ा पार है।


ये कुछ घण्टो ही किसी वस्तु पर रहता है

कुछ समय न छूने पर वो जिंदा नहीं रहता है।

कुछ सावधानी,ख़त्म करेगी इसकी बेईमानी

थोड़ी देर बाद पड़ेगी इसकी धीमी रफ्तार है।

ये जन कर्फ़्यू करेगा बहुत बड़ा चमत्कार है।

इसलिये करता हूं,में जन-कर्फ़्यू का समर्थन

ये कोरोना वायरस को ख़त्म करनेवाला,

सबसे बड़ा हथियार है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational