ज़मीन पे आसमां
ज़मीन पे आसमां
कुछ इस तरह से वो पेश आए,
जैसे ज़मीन पर आसमां ले आए,
खूब व्यक्त की मनोभावना उन्होंने,
जैसे हर चेहरे की पीछे की सच्चाई जान आए,
यूं ही ना करो, एतबार, यह वो रास्ता है,
जिसकी मंजिल न कोई ठिकाना आए,
कुछ तो बात है, जिसकी समझ,
ना हमको ना तुमको आए,
कुछ इस तरह से वो पेश आए,
जैसे ज़मीन पर आसमां ले आए।
