STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Abstract Inspirational Thriller

4  

Kanchan Prabha

Abstract Inspirational Thriller

जलन

जलन

1 min
269

किसी की कामयाबी पर 

कभी भी मत जलन करना 

सन्तोष मे जो सुख मिलता है

उसे तु ग्रहण करना 


ऊँचें उठ कर आसमान पर 

जब कोई तारा चमके

तुम भी उस राह पर चलना

पर तु आँखो को ना नम करना 

किसी की कामयाबी पर 

कभी भी मत जलन करना 


कोई जब मेहनत कर के

अपनी मंजिल पर आ पहुँचे

तुम उसको शाबाशी देना

उनका फिर तुम नमन करना 

किसी की कामयाबी पर 

कभी भी मत जलन करना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract