जलन
जलन
किसी की कामयाबी पर
कभी भी मत जलन करना
सन्तोष मे जो सुख मिलता है
उसे तु ग्रहण करना
ऊँचें उठ कर आसमान पर
जब कोई तारा चमके
तुम भी उस राह पर चलना
पर तु आँखो को ना नम करना
किसी की कामयाबी पर
कभी भी मत जलन करना
कोई जब मेहनत कर के
अपनी मंजिल पर आ पहुँचे
तुम उसको शाबाशी देना
उनका फिर तुम नमन करना
किसी की कामयाबी पर
कभी भी मत जलन करना।
