STORYMIRROR

Bhagyashri Chavan Patil

Romance Classics

3  

Bhagyashri Chavan Patil

Romance Classics

जिससे अब तक हम ना मिले

जिससे अब तक हम ना मिले

1 min
229

जिस से अब तक हम ना मिले

अब बस उसका ही इंतज़ार है।।


जिस से अब तक ख़यालो में मिले

अब हक़ीक़त में उनसे मिलना है।।


जिस से अब तक अपना बनना के लिए मिले

अब उनसे पूरी ज़िन्दगी भर साथ रहना है।।


जिसे से अब तक हम कुछ ना बोले

अब उनसे पूरी ज़िन्दगी बातें करते रहना है।।


जिसे से अब तक हम ना मिले

उनसे अब रब ने बनाई जोड़ी कि तरह रहना है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance