STORYMIRROR

सीमा शर्मा सृजिता

Abstract Tragedy

4.5  

सीमा शर्मा सृजिता

Abstract Tragedy

जिस्म और पैसा

जिस्म और पैसा

1 min
434


वह बेचती जिस्म और लेती पैसा

लोग खरीदते जिस्म 

और देते पैसा 


पेट की भूख जब सताती 

वह बेचती जिस्म 

जिस्म की भूख जब तड़पाती 

वे खरीदते जिस्म 


बेचना उसकी मजबूरी रही 

खरीदना उनका शौक 

वह कहलाई नापाक 

वे बने रहे एकदम पाक


वह बेचती सरेआम 

वे खरीदते छुपकर 

वह बेचती निडर 

वे खरीदते डर -डर


उसका घर गंदा रहा 

उसके घर जाने वाले रहे साफ

वह कीचड़ कहलाई 

कीचड़ में नहाने वाले रहे साफ 


दिन में समाज उसे दूर भगाता

रात को समाज उसके घर जाता 

दिन में समाज जात -पात देखता 

<

p>रात में समाज सेकुलर बन जाता 


उसने बेचा जिस्म 

उसका घर कहलाया कोठा 

उन्होंने खरीदे जिस्म 

उनका घर बना रहा कोठी 


उसके कोठे पर जन्म लेती

 अक्सर उनकी संतानें 

जिन्हें वे नहीं मानते अपना 

जिन्हें वे बुलाते गंदगी 


वह बूढी़ हो जाती 

वे रहते जवान 

वह अब नहीं भाती

वे ढूढंते नई दुकान 


वे नई दुकान पर जाते 

खरीदते नये जिस्म

ताजा - ताजा जिस्म 

देते डबल पैसा 


इस बार बेचने वाली

होती उनकी ही कोई अपनी 

वे जानते ये सच 

फिर भी खरीदते जिस्म 

देते पैसा, लुटाते खूब पैसा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract