Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Inspirational

जिसके जीवन में प्यार है......

जिसके जीवन में प्यार है......

2 mins
413


जिसके जीवन में प्यार है,

सुखी उसका ही संसार है।

बांटता सुख वो ही सबको,

जिसके जीवन में प्यार है।

जिसके जीवन में प्यार है,

सुखी उसका ही संसार है।

बांटता सुख वो ही सबको,

जिसके जीवन में प्यार है।


प्यार प्रभु का रूप है दूजा,

ऐसा ही तो सब हैं कहते ,

ऐसा ही तो सब हैं कहते।

प्यार प्रभु का रूप है दूजा,

ऐसा ही तो सब हैं कहते ,

ऐसा ही तो सब हैं कहते।

प्यार प्रभु से मिलन हमारा,

तब ही तो हम हैं खुश रहते,

तब ही तो हम हैं खुश रहते,

जिसके जीवन में प्यार है,

सुखी उसका ही संसार है।

बांटता सुख वो ही सबको,

जिसके जीवन में प्यार है।


प्रभु की कृपादृष्टि हो जो हम पर तो,

 हो जाए सारा ही संसार हमारा,

हो जाए सारा ही संसार हमारा।

प्रभु की कृपादृष्टि हो जो हम पर तो,

 हो जाए सारा ही संसार हमारा,

हो जाए सारा ही संसार हमारा।

बिना कृपा के ईश्वर जग में अपना,

होगा बिल्कुल नहीं गुजारा हो

होगा बिल्कुल नहीं गुजारा हो।

जिसके जीवन में प्यार है,

सुखी उसका ही संसार है।

बांटता सुख वो ही सबको,

जिसके जीवन में प्यार है।


प्यार ही है आधार खुशी का ,

हम सबसे ही बेशर्त प्यार करें,

हम सबसे ही बेशर्त प्यार करें,

प्यार ही है आधार खुशी का ,

हम सबसे ही बेशर्त प्यार करें,

हम सबसे ही बेशर्त प्यार करें,

खुशी बिखेरें हम इस जग में,

सुखिया ही सब संसार करें

खुशी बिखेरें हम इस जग में,

सुखिया ही सब संसार करें।

जिसके जीवन में प्यार है,

सुखी उसका ही संसार है।

बांटता सुख वो ही सबको,

जिसके जीवन में प्यार है।


गीत जिसकी धुन पर इस गीत को लिखा गया-"जिया बेकरार है, छाई बहार है....."

फिल्म-"बरसात"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract