STORYMIRROR

Kavita Verma

Abstract Drama

3  

Kavita Verma

Abstract Drama

जिंदगी

जिंदगी

1 min
190

जाने किसमें क्या 

तलाशती है जिंदगी 

एक अनबुझी प्यास सी जिंदगी 

प्यास में भी आस को 

तलाशती है जिंदगी। 


मिले जो राहों में 

ठिठक कर उनका 

साथ चाहती है जिंदगी 

चलते चार कदम साथ उनके 

उन्हें अपना सा ढालना 

चाहती है जिंदगी।


ढले जो मन के अक्स में 

उस पर इठलाती है जिंदगी 

फिर क्यों बदलने की 

शिकायत करती है जिंदगी 


बदलती राहों में 

साथ पुराना चाहती है जिंदगी 

फिर क्यों हर नयी राह  पर 

बदलाव चाहती है जिंदगी। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract