STORYMIRROR

Sujit kumar

Inspirational Others

3  

Sujit kumar

Inspirational Others

जिंदगी तु है .. जिंदगी ये है

जिंदगी तु है .. जिंदगी ये है

1 min
126

जितना तुझे समझता,

उतना तू उलझ जाता !

हर कदम रुक रुक

कदम जब ठहर जाता !  

तुझे मुड़ के हूँ देखता,

तू उतना दूर चला जाता !

जितना मैं तुझे खुदा कहता,

तू उतना ही रूठ जाता !

शिद्दत से इबादत है मेरे मन में,

मैं हर कदम काफ़िर बन जाता !

जब तलाशता किसी खाली पल में,

उसी वक्त मुझे अकेला कर जाता !

वक्त लगता इंतजार रहता हर मुकाम को पाने,

हर इंतजार के बाद बस मैं हाथ खाली रह जाता !

जिंदगी तू है .. जिंदगी ये है,

ना मैं समझता, बाकी सब समझा जाता !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational