STORYMIRROR

Swati ankan

Abstract Classics Inspirational

4  

Swati ankan

Abstract Classics Inspirational

ज़िंदगी का सार

ज़िंदगी का सार

1 min
330


जिंदगी का सार

कंधों का भार

ख्यालों के तार

सुनाने विकल हूँ मैं....


कल्पना को मार

उल्लास की हार

आँख़ों की धार

सुनाने विकल हूँ मैं....


ममता की वार

अन्तर्मन की रार

करूणा का ठार 

सुनाने को विकल हूँ मैं....


गम के ख़ार

प्रेम के यार

समय का ज़ार

सुनाने को विकल हूँ मैं....


Rate this content
Log in