ज़िन्दगी एक दरिया है
ज़िन्दगी एक दरिया है
सिखाया वक्त ने हमको,
सदा चलते ही रहना है।
कहते आये जो ख़ुद से,
वही बस तुमसे कहना है।।
हज़ारों मुश्किलें आयें भले
हम सबकी राहों में
ज़िन्दगी एक दरिया है,
जिसे हर हाल बहना है।।
सिखाया वक्त ने हमको,
सदा चलते ही रहना है।
कहते आये जो ख़ुद से,
वही बस तुमसे कहना है।।
हज़ारों मुश्किलें आयें भले
हम सबकी राहों में
ज़िन्दगी एक दरिया है,
जिसे हर हाल बहना है।।