जीवन
जीवन
जीवन चलने का नाम है,
चलना ही जीवन काम है,
ये सत्य है कि चलते हुये,
होती जीवन की शाम है।
निराशा बुरी है जगत में,
कभी नहीं होना निराश,
जीवन में लड़ते रहना है,
जब तक तन में हो संास।
असफलता राह दिखाए,
कभी नहीं दुख तुम पाये,
हार कर जीत मिलती है,
हार नया रास्ता दिखाये।
चाबी के गुच्छे सम हो,
यह छोटी सी जिंदगानी,
हार नहीं मिलती कभी,
सफलता सभी ने मानी।
लौट जाती है हार भी,
जब मिलता जीत राह,
करते रहो प्रयास सदा,
पूरी होगी जन की चाह।।
