आत्मसम्मान
आत्मसम्मान
ज़िन्दगी से इश्क़ कर लिया
इश्क ख़ुद से कर लिया
अब रहे ना रहे अब विश्वास
ख़ुद का ख़ुद से कर लिया
हर्षिता ने आत्मसम्मान से वादा ले लिया
हम कभी पीछे भी तो क्या,
इज़्ज़त दाव पर लगा कर
कभी कोई ऐसा काम ना करना
जो बदले या बदलने में तब्दील कर जाएं।
