अभिनन्दन
अभिनन्दन
आओ !
हम सब मिलकर करें
कोरोना योद्धाओं का
अभिनन्दन
जो अपनी जान की
परवाह किए बिना
देशवासियों को
अपनी सेवाएं दे रहे हैं
नित दिन
आओ!
मिलकर हम सब करें
कोरोना योद्धाओं का
अभिनन्दन
खत्म होगा देश से
कोरोना जल्दी ही
हम सब घर में रहें
सुरक्षित रहें
न करे नियमों का
उल्लंघन
आओ !
हम सब मिलकर करें
कोरोना योद्धाओं का
अभिनन्दन
कोरोना योद्धाओं को
हमारा कोटि-कोटि वंदन
आओ !
हम सब मिलकर करें
कोरोना योद्धाओं का
अभिनन्दन.....
